50 गोलियां बरसाकर की व्यवसायी की हत्या, पिता बोले- ‘जेल से दीपक तितर मांग रहा था 50 लाख की रंगदारी

रोहिणी जिले के कंझावला में बुधवार रात की गई प्रॉपर्टी डीलर अंचिल की हत्या के मामले में उसके पिता राजबीर ने आरोप लगाया है कि बेटे व उनको लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं


बेटे पर 50 लाख रुपये रंगदारी देने का दबाव बनाया जा रहा था। रुपये न देने पर पूरे परिवार को खत्म करने व गांव में न रहने देने की धमकियां दी जा रही थीं। राजबीर ने आरोप लगाया कि जेल में बंद दीपक तितर उसके परिवार पर लगातार दबाव बना रहा था।


वह विवादित प्रॉपर्टी का सौदा भी करने लगा था। इसको लेकर उसकी रंजिश भी बढ़ती जा रही थी। अप्रैल 2019 में उसने गांव के ही एक युवक को गोली मार दी थी, जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी। दिसंबर में ही वह जेल से छूटकर आया था। दूसरी ओर अंचिल का भाई सचिन ठाकुर भी प्रॉपर्टी का काम करता है। 2013 में वह भी हत्या के प्रयास में दीपक माजरा के साथ जेल गया था।