उत्तर प्रदेश में बिजनौर जनपद की पुलिस ने एक ऐसे गैंग तो दबोचा है। जो एटीएम को तोड़कर कैश चोरी करते थे। अभी गैंग के तीन सदस्य फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हैं। युवकों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी करने का यह हुनर यूट्यूब से सीखा है
एसपी संजीव त्यागी के मुताबिक धामपुर में 21 फरवरी की रात चोरों ने यूको बैंक के एटीएम को तोड़कर कैश चोरी करने की कोशिश की थी। पुलिस एटीएम को निशाना बनाने वाले गैंग की तलाश में जुटी थी। धामपुर पुलिस ने आरएसएम चौराहे से नगीना थाने के गांव पुरैनी निवासी जितेंद्र, उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के गांव हरियावाला निवासी मोहित और संगम को दबोच लिया। तीनों चोरों के पास से एटीएम तोड़ने वाले औजार, सब्बल, दो चाकू बरामद किए गए। पकड़े गए चोरों ने पुलिस को बताया कि वह रुद्रपुर में औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में काम करते हैं। सभी साथियों ने यू ट्यूब से एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करना सीखा है